रुद्रप्रयाग के जोंडला ग्राम सभा के पाली तोक में गुलदार ने एक शक को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही के आआप लगाए हैं।
रुद्रप्रयाग: रुद्रप्रयाग के जोंडला ग्राम सभा के पाली तोक में गुलदार ने एक शक को मौत के घाट उतार दिया है। घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। वहीं ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही के आआप लगाए हैं।
मिली जानकारी के अनुसार घटना बुधवार सुबह करीब 5 बजे की है। जब गुलदार ने मानबर सिंह बिष्ट (55) पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें मानबर की दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल है। लोग अपने घरों के अंदर रहने को मजबूर हैं।
ग्रामीणों ने वन विभाग से गुलदार को शूट करने की मांग की है। साथ ही वन विभाग से गश्त व्यवस्था को मजबूत करने, स्कूलों के आसपास वनकर्मियों की तैनाती और गांव के आसपास की झाड़ियों को साफ कराया जाने की मांग की है, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों।
ग्रामीणों ने साफ कहा है कि जब तक गुलदार को शूट करने की अनुमति नहीं दी जाती, वे शव को नहीं उठाने देंगे। ग्रामीणों ने वन विभाग पर लापरवाही का आरोप लगाया। लोगों का कहना है कि क्षेत्र में लंबे समय से गुलदार की गतिविधियां बढ़ रही हैं, लेकिन विभाग की ओर से अब तक कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है।