उत्तराखंड के लोगों की किस्मत Dream 11 में लगातार चमक रही है।बता दे पिछले दो सालों से कई लोग यहां करोड़पति बन चुके हैं। वही अब ड्रीम 11 में रुद्रप्रयाग जिले के निवासी अनिल सिंह बिष्ट भी इसके चलते..
उत्तराखंड(uttarakhand)के लोगों की किस्मत Dream 11 में लगातार चमक रही है।बता दे पिछले दो सालों से कई लोग यहां करोड़पति(millionaire)बन चुके हैं। वही अब ड्रीम 11 में रुद्रप्रयाग(Rudraprayag) जिले के निवासी अनिल सिंह बिष्ट(Anil Singh Bisht)भी इसके चलते रातोंरात करोड़पति बन गये। जिन्होंने UAE टी-20 मैच में अपनी टीम बनाकर एक करोड़ रुपए की धनराशि जीती है।
रुद्रप्रयाग जिले के ग्राम पाली निवासी अनिल सिंह बिष्ट शहीद भगवान सिंह रिफिलिंग पेट्रोल पम्प(petrol pump)पर नौकरी करते है। और इस पर अनिल का कहना है की वे अब तक 9846 कॉन्टेस्ट खेल चुके है जिसमे वो 3 लाख 50 हजार रुपए की एंट्री फीस(entry fee)लगा कर गवां भी चुके है। और वो 2019 से ड्रीम 11 पर अपनी टीम बना रहे है लेकिन अभी तक उन्हें इसमें सफलता नहीं मिल पाई थी। लेकिन UAE टी 20(uae t20)लीग के मैच में उन्हें शानदार सफलता मिली। जहँा मैच के दौरान उनकी बनाई टीम को 744 अंक मिले और उनका करोड़पति बनने का सपना भी साकार कर लिया। बता दे अब उनके खाते में 70 लाख रुपए की धनराशि आ चुकी है। और करोड़पति बनने के बाद उनके परिवार में खुशी का माहौल छाया हुआ है।