गुलदार का आतंक, यहाँ चार साल के बच्चे पर किया हमला

उत्तराखंड में इन दिनों मानव-वन्यजीव संघर्ष की घटनाओं में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब खबर रुद्रप्रयाग के खल्या क्वल्ली गाँव की है...जहा एक गुलदार ने चार वर्षीय बच्चे पर हमला कर दिया। बता दे बच्चे..

गुलदार का आतंक, यहाँ चार साल के बच्चे पर किया हमला
JJN News Adverties

उत्तराखंड(uttarakhand)में इन दिनों मानव-वन्यजीव संघर्ष(human-wildlife conflict)की घटनाओं(events)में इजाफा देखने को मिल रहा है. अब खबर रुद्रप्रयाग(Rudraprayag)के खल्या क्वल्ली गाँव की है...जहा एक गुलदार ने चार वर्षीय बच्चे(four year old children)पर हमला कर दिया। बता दे बच्चे के सिर, पैर और हाथ पर गहरे जख्म(deep wounds) हैं। फिलहाल बच्चे का उपचार चल रहा है। डॉक्टरों(doctors)के मुताबिक बच्चे की हालत खतरे से बाहर(out of danger) है। 

जानकारी के मुताबिक शाम साढे सात बजे आदर्श अपने भाई के साथ खेल रहा था की तभी घात लगाए गुलदार ने बच्चे पर हमला कर दिया, इस बीच बच्चे की चीख पुकार से बच्चे की माँ ने भी शोर किया। तब जाकर बच्चे को छोड़ गुलदार(Guldar)वहा से भाग गया। इस बीच ग्रामीणों की भीड़(crowd of villagers)इक्कठा हुई, परिजनों घायल बच्चे को जिला चिकित्सालय (District hospital)रुद्रप्रयाग लाया गया। जहां बच्चे का उपचार चल रहा है। बच्चों के सर पीठ पर गुलदार द्वारा नाखून मारे गए हैं। उधर मामले की जानकारी मिलते ही वन विभाग(Forest department)की टीम ने गांव में डेरा डाल दिया है और पिंजरे भिजवा(sent cages) दिए गए हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties