उत्तराखण्ड में बारिश का कहर बिलकुल भी थमता नज़र नही आ रहा। रूद्रप्रयाग में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते वहां जन जीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ है।
रुद्रप्रयाग. उत्तराखण्ड में बारिश का कहर बिलकुल भी थमता नज़र नही आ रहा। रूद्रप्रयाग में पिछले कई दिनों से लगातार हो रही बारिश के चलते वहां जन जीवन काफी हद तक प्रभावित हुआ है। एक तरफ जहां राष्ट्रीय राजमार्ग ऋषिकेश-बद्रीनाथ के सिरोबगढ़ में भूस्खलन होने से भारी मलबा आने से मार्ग बंद हो गया है. तो वहीं दूसरी तरफ दर्जनों वाहनो को काफी नुकसान पहुँचा है। इन वाहनों में किसी का मुंह अलकनंदा नदी की तरफ चला गया है, तो कुछ वाहन मलबे में फंसे हुए हैं।
एनएच विभाग की ओर से राजमार्ग पर आये मलबे को साफ किया जा रहा है, जिसमें अभी घंटों का समय लग सकता है। इसके अलावा खांखरा-खेड़ाखाल-खिर्सू मोटरमार्ग पर भारी बारिश के चलते गाड़ गदेरे उफान पर आये हुए हैं। बीती रात को मूसलाधार बारिश के कारण मोटरमार्ग पर भारी मलबा आने से मार्ग बंद पड़ा है।
पूर्व प्रधान प्रदीप मलासी ने बताया कि भारी बारिश के चलते खांखरा-खेड़ाखाल मोटरमार्ग पर गदेरों के उफान पर आने से भारी तबाही मची है। मोटरमार्ग के जगह-जगह मलबा आने के साथ ही पानी आया हुआ है, जिस कारण मार्ग बंद पड़ा हुआ है। उन्होंने कहा कि विभागीय लापरवाही के कारण फतेहपुर गांव को भी खतरा उत्पन्न हो गया है। ऋषिकेश-बद्रीनाथ हाईवे के बंद होने पर लोग इसी रास्ते का प्रयोग करते हैं, लेकिन यह मार्ग पर बंद होने से लोग परेशान हैं।