उत्तराखंड में बारिश का सितम , पुल बहने से मद्महेश्वर में फंसे यात्री हेलीकॉप्टर से चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान

देर रात्रि रुद्रप्रयाग मदमहेश्वर घाटी में अत्यधिक बारिश से ग्राम गौंडार के बणतोली स्थान पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल बहने के कारण सम्पर्क मार्ग टूट जाने से वहां पर गए लोग फंस गए थे।

 उत्तराखंड में बारिश का सितम , पुल बहने से मद्महेश्वर में फंसे यात्री हेलीकॉप्टर से चलाया जा रहा रेस्क्यू अभियान
JJN News Adverties

उत्तराखंड(Uttarakhand) में भारी बारिश आफत बनकर बरस रही है। देर रात्रि रुद्रप्रयाग मदमहेश्वर घाटी (Rudraprayag Madmaheshwar Valley) में अत्यधिक बारिश से ग्राम गौंडार के बणतोली स्थान पर पैदल मार्ग को जोड़ने वाला पुल बहने के कारण सम्पर्क मार्ग टूट जाने से वहां पर गए लोग फंस गए थे। 

सूचना के उपरांत पुलिस (Police), एसडीआरएफ(SDRF) और डीडीआरएफ (DDRF) की टीमें वहां पहुंची, जिनके द्वारा यहां पहुंचे लोगों को सुरक्षित निकालने का कार्य किया जा रहा है। मदमहेश्वर धाम से तकरीबन 6-7 कि.मी. नीचे नानू  स्थान पर तैयार किए गए अस्थायी हेलीपैड से हेलिकॉप्टर (Helicopter) द्वारा रांसी गांव तक छोड़ा जा रहा है, जहां से वापसी का सफर सड़क मार्ग से किया जा रहा है। यहां से अब तक कुल 68 लोगों को सुरक्षित निकाला जा चुका है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties