उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है | ये हादसा रुद्रप्रयाग- बदरीनाथ हाईवे पर हुआ है , जहां एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी में गिर गया गया।
उत्तराखंड(Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग(Rudraprayag) जिले से एक बड़े सड़क हादसे की खबर सामने आई है | ये हादसा रुद्रप्रयाग- बदरीनाथ हाईवे (Rudraprayag- Badrinath Highway) पर हुआ है , जहां एक टेम्पो ट्रैवलर वाहन अनियंत्रित होकर अलकनंदा नदी(Alaknanda River) में गिर गया गया। इसमें 26 यात्री सवार थे जिनमे से 10 लोगों की मौत की खबर सामने आ रही है और 7 लोग घायल बताये जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार रुद्रप्रयाग शहर से पांच किलोमीटर आगे बदरीनाथ हाईवे पर रैतोली के पास ये हादसा हुआ | सूचना पाकर पुलिस भी मौके पर पहुंची और रेस्क्यू शुरू किया | पुलिस(Police) के अलावा जिला आपदा प्रबंधन और डीडीआरएफ की टीम भी रेस्क्यू में मदद कर रही है | इस हादसे में घायल हुए लोगों को हेलिकॉप्टर से हायर सेंटर ले जाया जाएगा जिसके लिए गुप्तकाशी से हेलिकॉप्टर रुद्रप्रयाग पहुंच गया है। इस हादसे के बारे में जानकारी देते हुए एसपी डॉ विशाखा अशोक भदाणे ने नौ लोगों की मौत की पुष्टि कर दी है जबकि घायलों में कई की हालत गंभीर बताई जा रही है |