Kedarnath: बर्फ की घाटी से होकर बाबा के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु

दो मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा के दौरान बाबा केदार के भक्त बर्फ की संकरी घाटी से होकर धाम पहुंचेंगे।

Kedarnath: बर्फ की घाटी से होकर बाबा के दर्शन को पहुंचे श्रद्धालु
JJN News Adverties

Kedarnath: दो मई से शुरू होने वाली केदारनाथ यात्रा(Kedarnath Yatra) के दौरान बाबा केदार के भक्त बर्फ की संकरी घाटी से होकर धाम पहुंचेंगे। गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग(Gaurikund-Kedarnath walking route) पर रामबाड़ा से लिनचोली के बीच पसरे विशालकाय हिमखंडों(icebergs) को काटकर लोक निर्माण विभाग के मजदूर रास्ता तैयार करने में जुटे हैं।
इस वर्ष फरवरी पहले सप्ताह और इस माह के पहले व दूसरे सप्ताह में केदारनाथ सहित पैदल मार्ग तक भारी बर्फबारी हुई थी। इन दिनों भी केदारनाथ में तीन फीट से अधिक बर्फ जमा है।वहीं, गौरीकुंड-केदारनाथ पैदल मार्ग पर रामबाड़ा(Rambara) से केदारनाथ तक बर्फ के कारण पैदल आवाजाही संभव नहीं है। यहां बीते 14 मार्च से लोक निर्माण विभाग के 70 से अधिक मजदूर बर्फ को काटकर रास्ता बनाने में जुटे हैं।

JJN News Adverties
JJN News Adverties