बीते एक सप्ताह में मौसम साफ होने के बाद केदारनाथ यात्रा की रफ्तार तेज हो गई है। कपाट खुलने से लेकर अब तक केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों की संख्या 12 लाख पार हो गई है।
Kedarnath Dham: बीते एक सप्ताह में मौसम साफ(weather clear) होने के बाद केदारनाथ यात्रा(Kedarnath Yatra) की रफ्तार तेज हो गई है। कपाट खुलने से लेकर अब तक केदारनाथ धाम में दर्शनार्थियों(visitors) की संख्या 12 लाख पार हो गई है। बृहस्पतिवार को धाम में 10440 श्रद्धालुओं ने बाबा केदार के दर्शन किए।सुबह से रिमझिम बारिश के बीच केदारनाथ में बाबा के दर्शनों के लिए मंदिर परिसर में भक्तों की भीड़ जुटने लगी थी। खराब मौसम(bad weather) के बावजूद भक्तों का उल्लास अपने चरम पर रहा। बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति(Badrinath-Kedarnath Temple Committee) के अनुसार 10 मई को कपाट खुलने के बाद से धाम में अभी तक 12 लाख से अधिक श्रद्धालु दर्शन कर चुके हैं।