बिन बरसात पहाड़ में हुआ भूस्खलन, कई घर चपेट में आये

उत्तराखंड के पहाड़ अब बिन बरसात के भी दरकने लगे हैं. ताजा मामला ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव के झालीमठ तोक का है. जहां सोमवार सुबह ग्रामीणों में उस वक्त अफरा तफरी मच गई.

बिन बरसात पहाड़ में हुआ भूस्खलन, कई घर चपेट में आये
JJN News Adverties

चमोली. उत्तराखंड के पहाड़ अब बिन बरसात के भी दरकने लगे हैं. ताजा मामला ताजा मामला रुद्रप्रयाग जिले के सारी गांव के झालीमठ तोक का है. जहां सोमवार सुबह ग्रामीणों में उस वक्त अफरा तफरी मच गई. जब सुबह करीब 8 बजे गांव के एक बड़े हिस्से में जबरदस्त भूस्खलन होने लगा. भूस्खलन की आवाज सुनकर ग्रामीणों ने शोर मचाया जिसके बाद ग्रामीणों में खोफ पैदा हो गया.

भूस्खलन होने से दो गौशाला और तीन शौचालय भी छतिग्रस्त हो गए. इस पूरी घटना का वीडियो पास खड़े कुछ युवकों द्वारा बना दिया गया. सोशियल मीडिया में तेजी के साथ फैल रही इस वीडियो का रुद्रप्रयाग जिला प्रशाास ने संज्ञान लिया. और रुद्रप्रयाग के जिलाधिकारी के निर्देशों पर तहसीलदार मंजू रावत और आपदा प्रबंधन अधिकारी नंदन सिंह रजवार मौके के लिए रवाना हुए. सूचना पर डीडीआरएफ और याईएमएफ की टीम भी घटना स्थल पर पहुंची। तहसील दार मंजू रावत ने घटना स्थल का जायजा लिया.

JJN News Adverties
JJN News Adverties