केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियों पर लगातार हो रहा है भूस्खलन

केदारनाथ हाईवे इन दिनों रुद्रप्रयाग तहसील, रामपुर, बांसबाड़ा, शेरसी, फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड सहित अन्य स्थानों पर बन्द हो रहा है। जगह-जगह जेसीबी मशीनें तैनात की गई है।

केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियों पर लगातार हो रहा है भूस्खलन
JJN News Adverties

पहाड़ों में आफत की बारिश जारी है। बारिश से आम जन जीवन ठहर सा गया है। खासकर पहाड़ों से भूस्खलन होने के कारण परेशानियां अधिक बढ़ गयी हैं। केदारनाथ हाईवे की पहाड़ियां बरसात में जगह-जगह दरक रही हैं, जिस कारण केदारघाटी की जनता को भारी परेशानियों से होकर गुजरना पड़ रहा है। आज सुबह से केदारनाथ हाईवे के रुद्रप्रयाग तहसील, रामपुर, शेरसी, फाटा सहित अन्य स्थानों पर भूस्खलन हो रहा है, जिस कारण राजमार्ग बंद पड़ा है।
बरसाती सीजन में पहाड़ के लोगों का जीवन कई मुसीबतों से घिर जाता है। दिक्कतें तब अधिक बढ़ जाती हैं, जब जगह जगह भूस्खलन होने से आवाजाही ठप्प पड़ जाती है और जगह जगह आवश्यक वस्तुओं की आपूर्ति ठप्प हो जाती है। इन दिनों रुद्रप्रयाग जनपद की केदारघाटी में भी यही स्थिति बनी हुई है। केदारघाटी के दर्जनों गांवों की लाइफ लाइन केदारनाथ हाईवे इन दिनों बरसात के कारण जगह-जगह बन्द हो रहा है। जिस कारण केदारघाटी के लोगों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। हाईवे बन्द होने से चोपता तुंगनाथ पहुंचने वाले पर्यटकों को भी परेशानियां झेलनी पड़ रही हैं।
केदारनाथ हाईवे इन दिनों रुद्रप्रयाग तहसील, रामपुर, बांसबाड़ा, शेरसी, फाटा, सोनप्रयाग, गौरीकुंड सहित अन्य स्थानों पर बन्द हो रहा है। जगह-जगह जेसीबी मशीनें तैनात की गई है, लेकिन लगातार भूस्खलन होने से हाईवे को खोलने में दिक्कतें हो रही हैं। जगह जगह जाम लगने से केदारघाटी के लोगों की आवाजाही पूरी तरह से ठप्प पड़ रही है। आज सुबह से हाईवे कई स्थानों पर बंद हो रहा है, जिसे खोलने में विभाग की मशीने जुटी हुई हैं। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties