Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड(uttarakhand) में आज एक बड़ा हादसा हुआ है जहां केदारनाथ(kedarnath) में एक helicopter crash हो गया।
Kedarnath Helicopter Crash: उत्तराखंड(uttarakhand) में आज एक बड़ा हादसा हुआ है जहां केदारनाथ(kedarnath) में एक helicopter crash हो गया। बता दे कि इस हादसे में पायलट समेत 7 लोगों की मौत(7 people died) हो गई। ये हादसा केदारनाथ से 2 किलोमीटर दूर गरुड़चट्टी(garud chatti) में हुआ। वहीं खराब मौसम को हेलिकॉप्टर क्रैश की एक वजह माना जा रहा है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(cm pushkar dhami) के विशेष प्रमुख सचिव अभिनव कुमार ने हेलिकॉप्टर क्रैश में पायलट समेत 7 लोगों की मौत की पुष्टि की है।
ये हेलिकॉप्टर आर्यन कंपनी का था। हेलिकॉप्टर ने गुप्तकाशी(guptkashi) से केदारनाथ के लिए उड़ान भरी थी। हेलिकॉप्टर में पायलट समेत 7 लोग सवार थे। केदारघाटी(kedarghati) की तरफ जब ये हेलिकॉप्टर आगे बढ़ा, तब गरुड़चट्टी में ये क्रैश हो गया है. जमीन पर गिरने के साथ ही हेलिकॉप्टर आग की चपेट में आ गया।
हादसे में हेलिकॉप्टर में सवार सभी 7 लोगों की मौत हो गई। वहीं इस घटना पर गृह मंत्री अमित शाह ने दुख जताते हुए कहा की केदारनाथ में श्रद्धालुओं को ले जा रहे हेलिकॉप्टर के क्रैश की घटना बहुत दुःखद है। इस दुर्घटना में जान गवाने वाले सभी लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त करता हूँ। ईश्वर उन्हें यह दुःख सहने की शक्ति दें।