Latest Uttarakhand News: बाबा केदार के धाम के बाद अब यमुनोत्री धाम के कपाट होंगे बंद !

वहीं अगले छह महीने की पूजा अर्चना और भोले बाबा के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में होंगे। तो वहीं आज ही यमुनोत्री धाम के कपाट भी दोपहर 12 बजके 9 मिनट में बंद कर दिए जाएंगे।

Latest Uttarakhand News: बाबा केदार के धाम के बाद अब यमुनोत्री धाम के कपाट होंगे बंद !
JJN News Adverties

Kedarnath News: उत्तराखंड(uttarakhand) में स्तिथ प्रसिद्ध धाम केदारनाथ(kedarnath) के कपाट भैया दूज यानी आज शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए। वहीं अगले छह महीने की पूजा अर्चना और भोले बाबा के दर्शन ओंकारेश्वर मंदिर(omkareshwar temple) ऊखीमठ में होंगे। तो वहीं आज ही यमुनोत्री धाम(yamunotri dham) के कपाट भी दोपहर 12 बजके 9 मिनट में बंद कर दिए जाएंगे। इसके आलावा बदरीनाथ धाम(badrinath dham) के कपाट 19 नवंबर को बंद होंगे।

गुरुवार को सुबह चार बजे से केदारनाथ धाम में भगवान का अभिषेक किया गया। जिसके बाद उन्‍हें समाधि दी गई। भगवान केदार की डोली मंदिर के बाहर आई और भक्‍तों ने भव्‍य दर्शन किये । इसके बाद पौराणिक विधिविधान के साथ मंदिर के मुख्य कपाट के साथ ही पीछे के कपाट को बंद कर सील कर दिया गया। धाम से बाबा की डोली अपने शीतकालीन स्‍थान के लिए रवाना हो गई। इस दौरान धाम में बाबा केदार के दर्शन करने के लिए भक्तों का तांता लगा रहा। बता दे की केदारनाथ धाम में अब तक 15.55 लाख से अधिक यात्री पहुंचे ।

वहीं साढे आठ बजे श्री केदारनाथ धाम के कपाट बंद होने के बाद भगवान केदारनाथ जी की पंचमुखी डोली प्रथम पड़ाव रामपुर(rampur) के लिए रवाना हो गई। 28 अक्टूबर को पंचमुखी डोली द्वितीय पड़ाव श्री विश्वनाथ मंदिर गुप्तकाशी(shri vishwanath temple) पहुंचेगी। जिसके बाद 29 अक्टूबर को पंचमुखी डोली शीतकालीन श्री ओंकारेश्वर मंदिर उखीमठ पहुंचेगी। यहीं भोले बाबा की शीतकालीन पूजा होगी। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties