सीएम धामी केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया,ऐसे में पीएम मोदी के आने का कार्यक्रम संभावित है
Kedarnath: आज मंगलवार को केदारनाथ धाम(kedarnath dham) पहुंचकर बाबा केदार(baba kedar) के दर्शन किए। जहाँ दर्शन करने के बाद सीएम धामी(c.m dhami) केदारनाथ में चल रहे पुनर्निर्माण कार्यों का भी निरीक्षण किया साथ ही रूद्र यज्ञ का आयोजन हुआ, इस मौके पर केदारनाथ धाम में पधारे साधु संत महात्माओं से भी सीएम धामी ने मुलाक़ात की।
आपको बता दें की जल्द ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(prime minister narendra modi) का केदारनाथ आने का कार्यक्रम संभावित है।
ऐसे में पीएम मोदी के आने से पहले ही मुख्यमंत्री का केदारनाथ जाना और वहां पहुँच कर वहां की तमाम व्यवस्था के बारे में जानकारी लेना। साफ़ संकेत देता है की प्रधानमंत्री मोदी छोटी दिपावली(choti diwali) में बाबा केदारनाथ के दर्शन के लिए आएंगे।
हालाँकि अभी तक कोई भी ऐसी आधिकारिक सुचना नहीं आई है,जिसमे प्रधानमंत्री मोदी के केदारनाथ आने की पुष्टि की हो। लेकिन इस तरह हो रही तैयारी और सीएम का केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यों का निरीक्षण करना,पीएम के केदारनाथ दौरे पर मुहर लगा रहा है।