Latest Uttarakhand News: उत्तरकाशी से देहरादून तक महसूस हुए भूकंप के झटके,सहमे हुए लोग निकले घरो से बाहर !

आज सुबह भूकंप के झटके महसूस किए गए है। इस दौरान भूकंप के झटको से सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए। भूकंप के ये झटके देहरादून से लेकर उत्‍तरकाशी तक महसूस किए गए

 Latest Uttarakhand News: उत्तरकाशी से देहरादून तक महसूस हुए भूकंप के झटके,सहमे हुए लोग निकले घरो से बाहर !
JJN News Adverties

Earthquake in Uttarakhand: उत्‍तराखंड(uttarakhand) में कई जगह आज सुबह भूकंप(earthquake) के झटके महसूस किए गए है। इस दौरान भूकंप के झटको से सहमे लोग घरों से बाहर निकल आए।

भूकंप के ये  झटके देहरादून(dehradoon) से लेकर उत्‍तरकाशी(uttarkashi) तक महसूस किए गए। जिला मुख्यालय उत्तरकाशी(District Headquarter Uttarkashi) सहित डुंडा भटवाड़ी बड़कोट नौगांव(Dunda Bhatwadi Barkot Naugaon) क्षेत्र में भूकंप के झटके महसूस किए गए।

इसके आलावा रुद्रप्रयाग(rudraprayag) और मसूरी(massoorie) में भी भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। वहीं जानकारी के अनुसार भूकंप की तीव्रता 4.6 रिक्‍टर(4.6 richters) बताई जा रही है,हालाँकि ये पहाड़ी क्षेत्र में काफी है।

जानकारी के लिए बतादे की भूकंप के झटके आज सुबह करीब 8:34 में महसूस किए गए है । वहीं ये झटके लगभग 5 सेकंड तक महसूस हुए। लेकिन अच्छी खबर ये रही की इस बीच कहीं से भी कोई नुकसान होने की सूचना नहीं मिली है। तो वहीं भूकंप का केंद्र(epicenter of the earthquake) उत्‍तराखंड के चिन्‍यालीसौंड से करीब 35 किमी दूर बताया जा रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties