10 मई से श्रद्धालुओं के लिए खुलेंगे बाबा केदार के कपाट...
UTTARAKHAND NEWS; महाशिवरात्रि(Mahashivratri) के पावन अवसर पर आज शुक्रवार को पंचकेदार(Panchkedar) गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर(Omkareshwar Temple) में केदारनाथ धाम(Kedarnath Dham) के कपाट खोलने की तिथि पंचांग गणना से तय कर घोषित कर दी गई है। 10 मई को बाबा केदार के कपाट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे।जिसका समय सुबह सात बजे तय किया गया है .
यही नहीं बाबा केदार के कपाट खुलने की तिथि तय होने के साथ ही बाबा केदार की पंचमुखी भोगमूर्ति(Panchmukhi Bhogmurthi) के चल उत्सव विग्रह डोली में विराजमान होकर शीतकालीन गद्दीस्थल ओंकारेश्वर मंदिर से अपने धाम के लिए प्रस्थान का दिन भी तय हो गया है। इसके साथ ही आज ओम्कारेश्वर मंदिर ऊखीमठ में भी तिथि घोषित हो गई है. जिसके चलते 6 मई को डोली शीतकालीन गद्दीस्थल ओम्कारेश्वर मंदिर से रवाना होगी ।