बच्ची को निवाला बनाने वाले गुलदार को शिकारी ने किया ढेर

रेंजर ने बताया कि रविवार रात को बच्ची का शिकार करने वाला गुलदार फिर गांव की तरफ वापस आया था, जिसे शिकारी जॉय हुकिल ने अपनी गोली का शिकार बना लिया है।

बच्ची को निवाला बनाने वाले गुलदार को शिकारी ने किया ढेर
JJN News Adverties

रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि ब्लॉक के सिला ब्राह्मण गांव में गुलदार ने शनिवार रात आंगन से बैठी एक डेढ़ वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था अब उस गुलदार को भी देर रात ही शिकारी जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया गया है। 
रेंजर ने बताया कि रविवार रात को बच्ची का शिकार करने वाला गुलदार फिर गांव की तरफ वापस आया था, जिसे शिकारी जॉय हुकिल ने अपनी गोली का शिकार बना लिया है। उसके बाद घायल गुलदार ने 1 कर्मी पर भी हमला करने का प्रयास किया इसलिए उसे दोबारा गोली मारकर ढेर कर दिया गया। 
गुलदार के मारे जाने से गाँव वालों ने राहत की सांस ली है मगर दूसरी तरफ गुलदार के हमले मे मारी गई बच्ची के घर मे मातम छाया हुआ है। 
शिकारी जॉय हुकिल के बारे मे अगर आपको बताए तो वो अब तक 42 आदमखोर गुलदार का शिकार कर लोगों को उनके आतंक से निजात दिला चुके हैं।  आपको बात दें की विभागीय स्तर पर बच्ची को मारने वाले गुलदार को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए थे जिसके लिए तीन शिकारी जॉय हुकिल, जहर खान और जहीर बक्शी मौके पर बुलाए गए थे जिनमे से जॉय हुकिल ने गुलदार को अपनी गोली का निशाना बना दिया। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties