रेंजर ने बताया कि रविवार रात को बच्ची का शिकार करने वाला गुलदार फिर गांव की तरफ वापस आया था, जिसे शिकारी जॉय हुकिल ने अपनी गोली का शिकार बना लिया है।
रुद्रप्रयाग के अगस्तमुनि ब्लॉक के सिला ब्राह्मण गांव में गुलदार ने शनिवार रात आंगन से बैठी एक डेढ़ वर्षीय बच्ची पर हमला कर उसे मौत के घाट उतार दिया था अब उस गुलदार को भी देर रात ही शिकारी जॉय हुकिल ने ढेर कर दिया गया है।
रेंजर ने बताया कि रविवार रात को बच्ची का शिकार करने वाला गुलदार फिर गांव की तरफ वापस आया था, जिसे शिकारी जॉय हुकिल ने अपनी गोली का शिकार बना लिया है। उसके बाद घायल गुलदार ने 1 कर्मी पर भी हमला करने का प्रयास किया इसलिए उसे दोबारा गोली मारकर ढेर कर दिया गया।
गुलदार के मारे जाने से गाँव वालों ने राहत की सांस ली है मगर दूसरी तरफ गुलदार के हमले मे मारी गई बच्ची के घर मे मातम छाया हुआ है।
शिकारी जॉय हुकिल के बारे मे अगर आपको बताए तो वो अब तक 42 आदमखोर गुलदार का शिकार कर लोगों को उनके आतंक से निजात दिला चुके हैं। आपको बात दें की विभागीय स्तर पर बच्ची को मारने वाले गुलदार को देखते ही गोली मारने के आदेश जारी कर दिए गए थे जिसके लिए तीन शिकारी जॉय हुकिल, जहर खान और जहीर बक्शी मौके पर बुलाए गए थे जिनमे से जॉय हुकिल ने गुलदार को अपनी गोली का निशाना बना दिया।