उत्तराखडं की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी यानी कल सोमवार को होने हैं। इस बार कुल 629 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे।
उत्तराखडं की सभी 70 विधानसभा सीटों के लिए मतदान 14 फरवरी यानी कल सोमवार को होने हैं। इस बार कुल 629 प्रत्याशी मैदान में हैं, जिनके भाग्य का फैसला 82,66,644 मतदाता करेंगे। राज्य में कुल 11697 मतदान केंद्र बनाए गए हैं। जिनकी सुरक्षा व्यवस्था 50 हजार से अधिक सुरक्षा कर्मियों के हवाले है। इसके अलावा संवेदनशी केन्द्रों के लिए रिजर्व फोर्स भी रखी गई है।
मतदान दिवस पर पहली बार व्यापारिक प्रतिष्ठान, होटल, दुकानों के साथ ही यातायात सुचारु रहेगा। साथ ही बाहरी राज्यों से आ रहे पर्यटकों की आवाजाही पर कोई प्रतिबंध नहीं रहेगा। DIG नीलेश आनंद भरणे ने पत्रकार वार्ता के दौरान कहा कि मतदान दिवस को लेकर शाम से जनपदों के बॉर्डर सील कर दिए जाएंगे। मतदान दिवस के दिन सार्वजनिक अवकाश रहेगा, मगर कर्फ्यू जैसी स्थिति नहीं रहेगी
रुद्रप्रयाग में उत्तराखंड क्रांति दल के उम्मीदवार पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। शनिवार देर रात को रुद्रप्रयाग में उक्रांद के प्रत्याशी मोहित डिमरी पर जानलेवा हमला हो गया। उनके सिर और हाथ पर चोट आई है। कोतवाली में अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है.
देहरादून में कोरोना संक्रमण के चलते नगर निगम ने आज क्षेत्र के अंतर्गत सभी बूथों पर सैनेटाइजेशन अभियान चलाया. जिला प्रशासन की गाइडलाइन के तहत बूथों पर व्यवस्था दुरुस्त की जा रही है। वरिष्ठ नगर स्वास्थ्य अधिकारी डॉ आरके सिंह के अनुसार सैनेटाइजेशन अभियान देर शाम तक जारी रहेगा।
विधानसभा चुनाव 2022 के लिए मतदान 14 फरवरी से ठीक एक दिन पहले अब एक नया विवाद सामने आ गया है। आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी एसएस कलेर ने सीएम पुष्कर सिंह धामी पर आरोप लगाया है कि वह चुनावी प्रचार खत्म होने के बाद खटीमा विधानसभा क्षेत्र में वोटरों को अपणी तरफ लाने के लिए पैसे बांट रहे हैं।