देश के पहले न्यू जनरेशन पुल पर तीन घंटे रहेगी आवाजाही बंद

गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले गंगोरी स्थित देश के पहले न्यू जनरेशन पुल पर आगामी रविवार 27 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे आवाजाही बंद रहेगी

देश के पहले न्यू जनरेशन पुल पर तीन घंटे रहेगी आवाजाही बंद
JJN News Adverties

गंगोत्री धाम और अंतरराष्ट्रीय सीमा को जोड़ने वाले गंगोरी स्थित देश के पहले न्यू जनरेशन पुल पर आगामी रविवार 27 जून को सुबह 9 बजे से दोपहर 12 बजे तक तीन घंटे आवाजाही बंद रहेगी. जिला प्रशासन की मानें तो रविवार को (BRO) इस पुल पर तीन घंटे मरम्मत का कार्य करेगा. इस कारण वाहनों की आवाजाही को रोका जाएगा. वहीं, किसी भी प्रकार की आपाकालीन स्थिति के लिए मरम्मत के दौरान सिर्फ पैदल आवाजाही की ही अनुमति रहेगी.

बता दें कि यह देश का पहला न्यू जनरेशन पुल है, जो कि वैली ब्रिज की तुलना में ज्यादा चौड़ा और ज्यादा वजन को झेल सकता है. गंगोरी स्थित न्यू जनरेशन ब्रिज बीते साल जुलाई 2020 में बनकर तैयार हुआ था. यह 190 फीट लंबा पुल है, जो सामरिक और चारधाम यात्रा के दृष्टिकोण से महत्वपूर्ण है. इस पुल की चौड़ाई 4.25 मीटर और भार क्षमता 70 टन है.

गंगोरी पुल साल 2012 में आई बाढ़ के कारण बह गया था. उसके बाद यहां पर वैली ब्रिज का निर्माण किया गया था.लेकिन दिसंबर 2017 में ओवरलोड ट्रक के भार के कारण यह दोबारा टूट गया . उसके बाद फिर एक बार (BRO) ने वैली ब्रिज का निर्माण किया. जो कि चार माह भी नहीं चल पाया। 
इसके बाद बीआरओ ने 2 साल का समय लेकर बीते साल जुलाई महीने में देश के पहले न्यू जनरेशन पुल का निर्माण पूरा कर इस पर आवाजाही शुरू करवाई.

JJN News Adverties
JJN News Adverties