उत्तराखंड में यहाँ दर्दनाक सड़क हादसा , गहरी खाई में बाइक गिरने से दो युवकों की मौत

उत्तराखंड के रुद्रप्रयाग जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है | यहां गुप्तकाशी क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी जिससे बाइक सावर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई

उत्तराखंड में यहाँ दर्दनाक सड़क हादसा , गहरी खाई में बाइक गिरने से दो युवकों की मौत
JJN News Adverties

उत्तराखंड(Uttarakhand) के रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) जिले से एक दर्दनाक सड़क हादसे की खबर सामने आई है | यहां गुप्तकाशी क्षेत्र में एक बाइक अनियंत्रित होकर 200 मीटर खाई में जा गिरी जिससे बाइक सावर दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई | 

जानकारी के मुताबिक के पुलिस कोतवाली सोनप्रयाग(Police Station Sonprayag) ने SDRF टीम को सूचित किया कि गुप्तकाशी क्षेत्र के पास एक मोटरसाईकल खाई में दुर्घटनाग्रस्त हो गई है, जिसमें रेस्क्यू के लिए SDRF टीम की आवश्यकता है।  सूचना मिलने के बाद SDRF के उपनिरीक्षक आशीष डिमरी(Sub Inspector Ashish Dimri) अपनी टीम के साथ आवश्यक रेस्क्यू उपकरणों को लेकर तत्काल घटनास्थल के रवाना हुए | SDRF टीम ने घटनास्थल पर पहुंचकर त्वरित कार्यवाही करते हुए रस्सी की सहायता से खाई में उतरकर कड़ी मशक्कत करते हुए दोनों मृतकों के शवों को स्ट्रेचर बोर्ड के जरिए मुख्य मार्ग तक लेकर आई और जिला पुलिस के हवाले कर दिया | मृतकों की पहचान जयदीप सिंह रावत और रोहित के रूप में हुई है, दोनों युवक पौड़ी गढ़वाल के रहने वाले बताए जा रहे हैं |

JJN News Adverties
JJN News Adverties