ट्रक और चारकोल मिक्सर की भिड़ंत,देखिये SDRF का रेस्क्यू वीडियो

रुद्रप्रयाग से सड़क हादसे से जुड़ी खबर सामने आ रही है । यहाँ एक ट्रक और चारकोल मिक्सर की भिड़ंत हो गई । जानकारी के मुताबिक ये घटना पेट्रोल पंप के पास हुई है ।

ट्रक और चारकोल मिक्सर की भिड़ंत,देखिये SDRF का रेस्क्यू वीडियो
JJN News Adverties

रुद्रप्रयाग(Rudraprayag) से सड़क हादसे से जुड़ी खबर सामने आ रही है । यहाँ एक ट्रक और चारकोल मिक्सर की भिड़ंत हो गई । जानकारी के मुताबिक ये घटना पेट्रोल पंप के पास हुई है । वहीं इस दुर्घटना के बाद SDRF ने तत्परता से कार्रवाई करते हुए ट्रक चालक को सफलतापूर्वक रेस्क्यू किया।


वहीं जानकारी के अनुसार गुरुवार को जिला नियंत्रण कक्ष (District Control Room) रुद्रप्रयाग ने SDRF टीम को सूचित किया था कि एक ट्रक और चारकोल मिक्सर पेट्रोल पंप के पास टकरा गए हैं | जिसमें ट्रक के चालक फंसे हैं , ईसके बाद तुरंत करवाई करते हुए इंस्पेक्टर कर्ण सिंह(Inspector Karan Singh) के नेतृत्व में SDRF रेस्क्यू टीम उपकरणों के साथ घटनास्थल पर पहुंची। जहां उन्होंने कटिंग इक्विपमेंट की मदद से ट्रक के क्षतिग्रस्त भाग को काटा और चालक को सुरक्षित बाहर निकाला। दुर्घटना में घायल 30 साल के संजीव कुमार को रेस्क्यू कर इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया है ।अब सोशल मीडिया पर sdrf की ओर से रेस्क्यू का वीडियो भी viral हो रहा है , जिसे देखने के बाद सभी लोग sdrf की ओर से तत्परता दिखाते हुए किये गए इस रेस्क्यू की वाहवाही कर रहे है |

JJN News Adverties
JJN News Adverties