अनियंत्रित पिकअप सड़क पर पलटी, 10 यात्री हुए घायल

सोनप्रयाग में आज सुबह हुआ भीषण हादसा.त्रिजुगीनारायण से सोनप्रयाग आते समय एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है.घटना की जानकारी मिलते ही रेस्क्यू टीम घटना स्थल पर पहुंची.

अनियंत्रित पिकअप सड़क पर पलटी, 10 यात्री हुए घायल
JJN News Adverties

रुद्रप्रयाग के सोनप्रयाग में आज सुबह एक हादसा हो गया जहां त्रिजुगीनारायण से सोनप्रयाग आते समय एक पिकअप वाहन दुर्घटनाग्रस्त हो गया है। पुलिस चौकी सोनप्रयाग द्वारा आज सुबह 09:30 बजे SDRF को इस घटना की सूचना दी गयी, घटना की जानकारी मिलते ही तुरंत रेस्क्यू टीम इंस्पेक्टर अनिरुद्ध भंडारी के साथ घटनास्थल पर पहुँची जिसके बाद रेस्क्यू अभियान शुरू किया गया। जानकारी के मुताबिक पिकअप वाहन में 10 स्थानीय लोग सवार थे, और सभी त्रिजुगीनारायण से सोनप्रयागवाहन को आ रहे थे तभी अचानक अनियंत्रित होने से वहां पलट गया जिससे पिकअप में सवार सभी लोग घायल हो गए।
SDRF रेस्क्यू टीम ने DDRF एवं स्थानीय पुलिस के सहयोग से द्वारा त्वरित रेस्क्यू करते हुए सभी घायलों को बाहर निकाला, जिसमे 04 घायलों को अपने वाहन से और अन्य को एम्बुलेंस के माध्यम से सोनप्रयाग के प्राथमिक उपचार केंद्र पहुँचाया गया। जहाँ से 5 गम्भीर घायलों को उपचार के लिए दूसरे में अस्पताल भेज दिया गया जहाँ सभी घायलों का इलाज चल रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties