केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंचे रुद्रप्रयाग, डोर- टू- डोर कैंपेन कर मांगे वोट

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं. प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की फौज भी उतारी जाएगी. गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के दौरे पर पहुंचे

केंद्रीय मंत्री अमित शाह पहुंचे रुद्रप्रयाग, डोर- टू- डोर कैंपेन कर मांगे वोट
JJN News Adverties

उत्तराखंड विधानसभा चुनाव को लेकर सरगर्मियां तेज हो गई हैं। प्रचार के लिए स्टार प्रचारकों की फौज भी उतारी जाएगी। इसी महीने कुमाऊं-गढ़वाल मंडल में पीएम मोदी की दो जनसभा के बाद आज केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह विधानसभा चुनाव प्रचार अभियान तेज करने गढ़वाल पहुंचे हैं।

उत्तराखंड में विधानसभा चुनाव के लिए भाजपा ने स्टार प्रचारकों को उतार दिया हैं. केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को रुद्रप्रयाग के दौरे पर पहुंचे हैं. इस दौरान सबसे पहले उन्होंने रुद्रप्रयाग में रुद्रनाथ महादेव मंदिर के दर्शन कर पूजा अर्चना की। इसके बाद उन्होंने यहां से भाजपा उम्मीदवार भरत चौधरी के लिए प्रचार करते हुए डोर- टू- डोर कैंपेन किया और लोगों से बीजेपी को जिताने की अपील की।

इस दौरान उनके साथ तमाम बीजेपी नेता और प्रदेश अध्यक्ष मदन कौशिक भी मौजूद रहे। अमिता शाह ने यहां पूर्व सैनिकों से संवाद करते हुए कहा कि भाजपा देश के वीर सैनिकों के कल्याण के प्रति कटिबद्ध है।उन्होंने आगे कहा, ‘पांच साल पहले मैं उत्तराखंड में आया था तब मैंने देवभूमि की जनता को कहा था कि अगर हमें पूर्ण बहुमत की सरकार वीरभूमि की जनता देती है तो हमारा वादा है कि जो काम 70 साल में नहीं हुए हैं वो हम पांच साल में करके दिखाएंगे। 

JJN News Adverties
JJN News Adverties