उत्तराखंड की दो विधानसभा सीटों पर आज उपचुनाव होने जा रहे हैं। मंगलौर सीट पर बसपा विधायक के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी।
Uttarakhand Assembly By-Election 2024 : उत्तराखंड(Uttarakhand) की दो विधानसभा सीटों(assembly seats) पर आज उपचुनाव(By-Election) होने जा रहे हैं। मंगलौर सीट(Mangalore seat) पर बसपा विधायक(BSP MLA) के निधन के बाद से यह सीट खाली चल रही थी। जबकि बदरीनाथ सीट(badrinath seat) पर लोकसभा चुनाव से पहले कांग्रेस(Congress) के विधायक भाजपा में शामिल हो गए थे। बदरीनाथ विधानसभा सीट में ब्लाक परिसर बूथ में मशीन खराब होने से मतदान शुरू नहीं हो पाया। मतदान करने के लिए बैठीं महिलाए मशीन में दिक्कत आने से इंतजार कर रही हैं।सुबह 8:00 से दोनों विधानसभा सीटों पर मतदान शुरू हो गया है। बद्रीनाथ विधानसभा में 208 मतदेय स्थलों पर मॉक पोल हो गया है। पोखरी के श्रीगढ और जोशीमठ के भर्की बूथ में मोक पोल चल रहा है।