Uttarakhand : देहरादून में गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, पारा 41 डिग्री

इन दिनों उत्तर भारत में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। चिलचिलाती धूप के साथ हीट वेव चलने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। राजधानी देहरादून की गर्मी ने बीते 10 सालों का रिकॉर्ड तोड़ दिया

Uttarakhand : देहरादून में गर्मी ने तोड़ा 10 साल का रिकॉर्ड, पारा 41 डिग्री
JJN News Adverties

Uttarakhand Weather:- इन दिनों उत्तर भारत(North India) में गर्मी अपने तेवर दिखा रही है। चिलचिलाती धूप(scorching sun) के साथ हीट वेव(Heat wave) चलने से लोगों को परेशानी झेलनी पड़ रही है। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून(capital dehradun) की गर्मी ने बीते 10 सालों का रिकॉर्ड(10 years record) तोड़ दिया। दून में अधिकतम तापमान(maximum temperature) सामान्य से छह डिग्री बढ़ोतरी के साथ 41 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। उधर मौसम वैज्ञानिकों(weather scientists) का कहना है आने वाले कुछ दिनों में गर्मी बढ़ने के साथ हीट वेव परेशान करेगी।बीते 10 सालों में दून के तापमान की बात करें तो 41 डिग्री तापमान कभी नहीं पहुंचा। इससे पहले बीते शुक्रवार को भी दून का अधिकतम तापमान 40.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया था। दून का तापमान इससे पहले साल 2012 में 30 मई को 43.1 दर्ज किया गया था। यह मई महीने में अब तक का ऑल टाइम रिकॉर्ड है। देहरादून मौसम विज्ञान केंद्र(Meteorological Center) के निदेशक बिक्रम सिंह ने कहा, आने वाले तीन दिनों में अधिकतम तापमान में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी। प्रदेश के मैदानी इलाकों में गर्म हवाएं चलने का अनुमान जताया जा रहा है।मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार उत्तराखंड के पर्वतीय जिलों उत्तरकाशी(Uttarkashi), चमोली(Chamoli), पिथौरागढ़(Pithoragarh), बागेश्वर(Bageshwar), रुद्रप्रयाग(Rudrpryag), अल्मोड़ा(Almora) और टिहरी(Tihri) के कुछ इलाकों में हल्की बारिश(light rain) होने के आसार हैं। जबकि अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties