Uttarakhand News: बरसात के शुरू होते ही हादसों का सिलसिला शुरू, यहाँ पहाड़ी से गिरा बोल्डर बस के अंदर घुसने से दो हुए घायल  

Accident News:उत्तराखंड(uttarakhand) के केदारनाथ हाईवे(kedarnath highway) के पास एक पहाड़ी से अचानक बोल्डर(boulder) गिरा और सीधा बस के अंदर घुस गया।इस हादसे में दो लोगो के घायल होने की खबर सामने आई है।

Uttarakhand News: बरसात के शुरू होते ही हादसों का सिलसिला शुरू, यहाँ पहाड़ी से गिरा बोल्डर बस के अंदर घुसने से दो हुए घायल  
JJN News Adverties

Accident News: उत्तराखंड(uttarakhand) के केदारनाथ हाईवे(kedarnath highway) के पास एक पहाड़ी से अचानक बोल्डर(boulder) गिरा और सीधा बस के अंदर घुस गया। इस हादसे में दो लोगो के घायल होने की खबर सामने आई है। लेकिन चालक की सूझबूझ के चलते बड़ा हादसा होने से टल गया। चालक फ़ौरन बस को सुरक्षित स्थान पर ले गया और अन्य यात्रियों की जान बचा ली। 

दरसल, बोल्डर पहाड़ी से गिर कर सीधा ड्राइवर के सामने वाले शीशे से बस के अंदर आया और दो लोगो को घायल कर दिया। घायल हुए यात्रियों की पहचान  आकाश मलिक और अमर सिंह के रूप में हुई है। घायलों को तत्काल 108 एम्बुलेन्स(ambulance) के माध्यम से सरकारी अस्पताल पहुंचाया गया जहा उनका इलाज चल रहा है। इस घटना के दौरान बस में बैठे अन्य यात्रियों में डर का माहौल बन गया और सभी चिल्लाने लग गए। जिसके बाद चालक तेजी से बस को सुरक्षित स्थान पर ले गया और फिर सभी यात्रियों को सुरक्षित बस से नीचे उतारा गया।

JJN News Adverties
JJN News Adverties