मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ विशेष विमान से मुंबई से सुबह 7:15 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट पर पहुंचे। जिसके बाद वो सुबह 8:00 बजे अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए।
Kedarnath News: भारत(india) के विख्यात उद्योगपति मुकेश अंबानी(industrialist mukesh ambani) अपने परिवार के साथ आज केदारनाथ दर्शन(kedarnath darshan) के लिए उत्तराखंड(uttarakhand) पहुंचे। मुकेश अंबानी अपने परिवार के साथ विशेष विमान से मुंबई(mumbai) से सुबह 7:15 पर जौली ग्रांट एयरपोर्ट(jolly grant airport) पर पहुंचे। जिसके बाद वो सुबह 8:00 बजे अपने परिवार के साथ हेलीकॉप्टर से केदारनाथ के लिए रवाना हुए। केदारनाथ में बाबा के दर्शन के बाद विशेष पूजा अर्चना की और फिर दोपहर 12:30 बजे के लगभग वापस जॉलीग्रांट एयरपोर्ट रवाना हुआ। जहाँ से वो अपने परिवार के साथ वापिस मुंबई को रवाना हो गए।
मुकेश अंबानी और उनका परिवार बाबा केदार का बहुत भक्त है। जिस कारण वह इससे पहले भी कई बार केदारनाथ में दर्शनों को आ चुके हैं। और अभी कुछ दिन पहले ही वो अपने परिवार के साथ केदारनाथ दर्शन के लिए मुंबई से जौलीग्रांट तक पहुंचे। लेकिन बीते दिन उत्तराखंड में मौसम काफी खराब था और इसी खराब मौसम ने उनकी उस यात्रा को पूरा नहीं होने दिया। खराब मौसम(bad weather) के कारण उनका हेलीकॉप्टर जौलीग्रांट से केदारनाथ को उड़ान नहीं भर सका था। लेकिन अब उन्होंने बाबा केदार के दर्शन कर लिए है। वही अब जल्द से दीपावली से पहले प्रधानमंत्री मोदी(prime minister modi) का भी केदारनाथ का दौरा प्रस्तावित है जिसको लेकर प्रशासन तैयारियों में जुटा हुआ है।