राज्य में इक्वाइन इन्फ्लुएंजा के दो नए केस सामने आए हैं। पशुपालन विभाग के उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को 953 सैंपल की जांच हुई है
Uttarakhand News: राज्य में इक्वाइन इन्फ्लुएंजा(Equine Influenza) के दो नए केस सामने आए हैं। पशुपालन विभाग के उत्तराखंड स्टेट कंट्रोल रूम(Uttarakhand State Control Room) से प्राप्त जानकारी के अनुसार राज्य में बृहस्पतिवार को 953 सैंपल की जांच हुई है, इसमें दो पाॅजिटिव केस(
positive case) मिले हैं।अब तक प्रदेश में 55 पॉजिटिव केस मिल चुके हैं। वर्तमान में नौ प्रभावित घोड़ों का इलाज चल रहा है। पशुपालन विभाग(Animal Husbandry Department) के अनुसार इक्वाइन इन्फ्लुएंजा रोग के संबंध में विभागीय सहायता और जानकारी टोल फ्री नंबर 1962(Toll free number 1962) के माध्यम से प्राप्त की जा सकती है।