उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि कल भी अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट जारी रहेगा।
Uttarakhand News: इन दिनों पहाड़ी राज्य हिमाचल प्रदेश(himachal pradesh) और उत्तराखंड(uttarakhand) में मॉनसून(monsoon) की बारिश का रौद्र रूप देखने को मिल रहा है और इन दोनों पहाड़ी राज्यों से लैंडस्लाइड , बाढ़ और बादल फटने की खबरें सामने आ रही हैं। मौसम विभाग(weather department) की मानें तो अभी भी कुछ समय तक बारिश का दौर जारी रहने वाला है। बता दे उत्तराखंड मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़(uttarkashi,chamoli,pithoragarh) जनपद में आज भारी बारिश की चेतावनी जारी की है जबकि कल भी अधिकांश जिलों में ऑरेंज अलर्ट(orange alert) जारी रहेगा।
दरअसल उत्तराखंड में पिछले महीने से सामान्य से 52 फ़ीसदी से ज्यादा बारिश हो चुकी है। 5 से 12 जुलाई के बीच सामान्य से अधिक बारिश हुई लगातार हो रही बारिश के बीच मौसम विज्ञान विभाग के निदेशक डॉ विक्रम सिंह(Dr. Vikram Singh, Director of Meteorological Department) ने बताया कि आगे भी इसी तरह की बारिश जारी रहेगी उन्होंने बताया कि आज उत्तरकाशी,चमोली और पिथौरागढ़ जिले में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है जबकि शुक्रवार यानी कल को अधिकांश हिस्सों में ऑरेंज अलर्ट रहेगा। इसी के साथ ही देहरादून(dehradun), उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग(rudraprayag) और टिहरी(tehri) जिलों में कहीं-कहीं तेज बौछार होने की संभावना है। इसी के साथ ही मौसम विभाग का कहना है कि इस दौरान संवेदनशील इलाकों में कही कही हल्का भूस्खलन और सड़क मार्ग में अवरोध उत्पन्न हो सकता है ऐसे में नदी नालों के समीप रहने वाले लोगों से सतर्कता बरतने की बात कही है।