Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाको में भी ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है।
Weather Update: उत्तराखंड(uttarakhand) के पर्वतीय क्षेत्रों के साथ ही मैदानी इलाको में भी ठंड का प्रकोप बढ़ने वाला है। बता दें कि मैदानी इलाको में शीतलहर के चलते ठंड में काफी इजाफा होने जा रहा है। मौसम विभाग(meteorological department) के ताजा पूर्वानुमान(weather forecast) के मुताबिक 18 दिसंबर तक राज्य के मैदानी इलाको में कोहरा(fog) छाए रहने वाला है जिसके बीच सर्द हवाओ का सिलसिला भी शुरू होने की संभावना है।
इसके अलावा मौसम विभाग ने राज्य के सभी पहाड़ी जनपदों में पाला पड़ने की संभावना जताई है। वही कुछ पहाड़ी जिले जिनमे श्रीनगर(srinagar), उत्तरकाशी(uttarkashi) और पिथौरागढ़(pithoragarh) शामिल है उनमे अत्यधिक ठंड पड़ने का नुमान भी जताया गया है जिसके चलते रात के समय पारा काफी गिरने वाला है।
गौरतलब है कि श्रीनगर में तापमान न्यूनतम 4.1 डिग्री सेल्सियस, उत्तरकाशी में 3.5 डिग्री और पिथौरागढ़ में न्यूनतम तापमान 3.6 डिग्री तक रहा है और अब पारे में इससे भी ज्यादा गिरावट आने की संभावना है।
इसके साथ ही राजधानी dehradun, pantnagar, bajpur समेत कई ऐसे मैदानी इलाके भी है जहा कोहरे की वजह से तापमान काफी गिरा है। साथ ही कोहरा हादसों का भी एक कारण रहा है इसकी वजह से लोगो को सावधानीपूर्वक सफर करने की हिदायत दी गई है।