Weather Update: बर्फ़बारी(snowfall) के चलते उत्तराखंड(uttarakhand) के पहाड़ी जनपदों में तापमान में काफी गिरावट आ गई है।
Weather Update: बर्फ़बारी(snowfall) के चलते उत्तराखंड(uttarakhand) के पहाड़ी जनपदों में तापमान में काफी गिरावट आ गई है। पहाड़ो में बर्फ की चादर ढके होने की वजह से मैदानी इलाको में भी शीत लहरे चल रही है जिसके चलते ठंड का आभास काफी ज्यादा होने लगा है। राज्य में पर्वतीय जनपदों की ऊंची चोटियों में बर्फबारी के चलते मौसम का मिजाज बदल गया है। इसी बीच अब मौसम विज्ञान केंद्र, देहरादून द्वारा पूर्वानुमान(weather forecast) जारी करते हुए बताया गया है कि कल की तरह ही आज भी प्रदेश में मौसम शुष्क बना रहने वाला है। लेकिन 13 और 14 नवंबर को राज्य के अधिकांश पर्वतीय जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि 15 नवंबर को एक बार फिर मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग(meteorological department) के मुताबिक 13 नवंबर को राज्य के पिथौरागढ़(pithoragarh), उत्तरकाशी(uttarkashi) और चमोली(chamoli) जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है जबकि उत्तरकाशी, चमोली और पिथौरागढ़ जनपद के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में कहीं-कहीं बर्फबारी हो सकती है।
इसके बाद 14 नवंबर को राज्य के उत्तरकाशी,बागेश्वर, पिथौरागढ़, चमोली और रुद्रप्रयाग जनपदों में हल्की बारिश और बर्फबारी की संभावना है। जबकि 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बर्फबारी हो सकती।
इसके अलावा बदरीनाथ(badrinath), केदारनाथ(kedarnath), यमुनोत्री(yamunotri), गंगोत्री(gangotri) के साथ ही औली में रुक-रुक कर बर्फबारी का दौर जारी है। बर्फ की सफेद चादर से पहाड़ की ऊंची चोटियां बेहद खूबसूरत नजर आ रहीं हैं। हालांकि औली में अभी हल्की बर्फबारी हुई है लेकिन नवंबर के महीने में ही बर्फबारी होने से पर्यटन कारोबारियों की उम्मीदें जगी हैं। वही पहाड़ में बारिश और बर्फबारी के चलते मैदानी इलाकों में भी ठंड में इजाफा होने की संभावना जताई गई है।