Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में बीते कई दिनों से मौसम सामान्य बना हुआ है और आने वाले हफ्ते में भी मौसम में खासा बदलाव नहीं आने वाला और ना ही बारिश या बर्फ़बारी के कोई आसार है।
Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य में बीते कई दिनों से मौसम सामान्य बना हुआ है और आने वाले हफ्ते में भी मौसम में खासा बदलाव नहीं आने वाला और ना ही बारिश या बर्फ़बारी(snowfall) के कोई आसार है। मौसम विभाग(meteorological department) के पूर्वानुमान(weather forecast) के मुताबिक राज्य के पर्वतीय जिलों में पाला और मैदानी इलाकों में घना कोहरा(fog) लोगो को तकलीफ में डाल सकता है।
मौसम विभाग के मुताबिक आने वाले कुछ दिनों में राज्य में मौसम का मिजाज शुष्क बने रहने की संभावना है तो वहीं सुबह और शाम कोहरा छाए रहने से तापमान में गिरावट आएगी जबकि दिन में धूप खिलने से राहत बनी रहेगी।
वहीं मैदानी क्षेत्रों में घना कोहरा और पहाड़ों में पाला पड़ने की वजह से तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आने से ठंड में इजाफा होगा।
मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक गढ़वाल मंडल के uttarkashi, tehri, pauri, rudraprayag, chamoli और कुमाऊं मंडल के almora, bageshwar, champawat और pithoragarh में रात को पाला पड़ सकता है। इसके चलते रात और सुबह के समय तापमान में तेजी से कमी आएगी। वही हरिद्वार और ऊधमसिंहनगर जिलों में मध्यम से घना कोहरा छाया रह सकता है। ऐसे में वाहन चलाते समय विशेष सावधानी बरतने की सलाह दी गई है।
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, अगले चार दिन प्रदेश का मौसम शुष्क रहेगा। इस दौरान तापमान में एक से दो डिग्री सेल्सियस की कमी आने की संभावना है। वही दिसंबर के महीने में बारिश और बर्फ़बारी होने की आशंका से जिससे तापमान में काफी हद तक गिरावट आने की आशंका है।