Weather News: uttarakhand राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। बीते कुछ दिनों से कुमाऊं(kumaon) और गड़वाल(garhwal) मण्डल में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी तकलीफो से गुजरना पड़ा है।
 
                        
Weather News: उत्तराखंड(uttarakhand) राज्य के पहाड़ी जिलों में बारिश का दौर लगातार जारी है। बीते कुछ दिनों से कुमाऊं(kumaon) और गड़वाल(garhwal) मण्डल में भारी बारिश के चलते लोगों को काफी तकलीफो से गुजरना पड़ा है। कई जगहों पर भूस्खलन(landslide) होने से मार्ग बंद हो गए है ऐसे में यात्रियों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
प्रदेश के निवासी इस आफत की बारिश थमने का इंतजार कर रहे हैं, इसी बीच मौसम विभाग(meteorological department) ने एक बड़ी जानकारी दी है। मौसम विभाग द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार उत्तराखंड में अगले दो से तीन दिनों में मॉनसून(monsoon) की विदाई हो सकती है।

लेकिन उससे पहले मेघ एक बार फिर जमकर बरस सकते है जिसको लेकर मौसम विज्ञान केंद्र ने राज्य में आज येलो अलर्ट भी जारी किया है। 
मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक आज राज्य के कुछ जनपदों में हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। इसके साथ ही पर्वतीय क्षेत्रों में तीव्र बौछार के साथ ही कुछ पहाड़ी इलाको में हल्की ओलावृष्टि की भी संभावना है जिसे देखते हुए विभाग ने चेतावनी जारी की है। वही राज्य के मैदानी इलाकों में मौसम आज साफ रहने के आसार जताए गए है। 
जानकारी के लिए बता दे कि राज्य के उत्तरकाशी(uttarkashi) ,पिथौरागढ़(pithoragarh) ,रुद्रप्रयाग(rudraprayag) ,चमोली(chamoli) और बागेश्वर(bageshwar) में 13 और 14 अक्तूबर को कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश के साथ ही बर्फबारी की भी संभावना है। मौसम विभाग ने जानकारी देते हुए बताया कि 13 या 14 अकटूबर को राज्य से मानसून की विदाई के आसार बनते हुए नजर आ रहे है।