अब चोटियों पर हिमपात से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठण्ड के ग्राफ को और बड़ा दिया है, पश्चिमी विक्षोभ की सक्रियता के चलते चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है
Weather Update: उत्तराखंड(Uttarakhand) में पिछले कुछ समय से मौसम सर्द बना हुआ है, और अब चोटियों पर हिमपात से पहाड़ से लेकर मैदान तक ठण्ड के ग्राफ को और बड़ा दिया है, पश्चिमी विक्षोभ(Western Disturbance) की सक्रियता के चलते चोटियों पर हिमपात और निचले क्षेत्रों में हल्की बारिश का सिलसिला शुरू हो चुका है, हालांकि देहरादून(dehradun) में दिन में धूप निकलने से अधिकतम तापमान 23 डिग्री पार कर गया
मौसम विभाग(weather department) के मुताबिक उत्तरकाशी(uttarkashi) और केदारनाथ(kedarnath) में एक-एक mm, जानकी चट्टी(janki chatti) में 3.5 mm, सोनप्रयाग(sonprayag) और ऑली(auli) में 0.5 mm बारिश दर्ज की गई, आपको बता दे कि कल जारी मौसम पूर्वानुमान में शुक्रवार यानी आज Uttarkashi, Chamoli,Rudraprayag,Bageshwar और Pithoragarh में कई जगहों पर हल्की से मध्यम बारिश और बर्फबारी की संभावना है, देहरादून और टिहरी(tehri) में भी हल्की बारिश का अनुमान है, तो वही तीन हजार मीटर और उससे ज्यादा ऊंचे इलाकों में बर्फबारी हो सकती है, मैदानी जिलों में 14 और 15 को घने कोहरे की संभावना जताई गई है, हरिद्वार(haridwar) और उधमसिंहनगर(udham singh nagar) जिलों के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छाए रहने और शीत लहर की स्थित बनी रह सकती है।
जानकारी के लिए बता दें कि केदरानाथ धाम, गंगोत्री धाम, यमुनोत्री धाम समेत हर्षिल धराली, मुखबा गांव(Harshil Dharali, Mukhba village including Kedarnath Dham, Gangotri Dham, Yamunotri Dham) सहित अन्य ऊंचाई वाले क्षेत्र में जमकर बर्फबारी हुई है, जबकि जिला मुख्ययालय(district headquarters) और अन्य आसपास के क्षेत्र में हल्की बारिश हुई जिससे ठंड बढ़ गई है।
मौसम विभाग निदेशक बिक्रम सिंह(Meteorological Department Director Bikram Singh) के मुताबिक मैदानी क्षेत्रों में घने कोहरे के चलते 14 और 15 को दृश्यता प्रभावित रह सकती है जिसकी वजह से हवाई और सड़क यातायात में दिक्कत रहने की सम्भावना है, उन्होंने लोगों को ठंड और कोहरे के मद्देनजर रात में यात्रा न करने की सलाह दी है।