Weather Update: रुद्रप्रयाग में फंसे 20 श्रद्वालुओं का रेस्क्यू !

हिमाचल और उत्तराखंड में बीते तीन दिनों से बारिश का कहर जारी है। बुधवार को रुद्रप्रयाग में मध्यमहेश्वर धाम में दर्शन करने आए 20-25 श्रद्वालु फंस गए। जिसके बाद उनका हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।

Weather Update: रुद्रप्रयाग में फंसे 20 श्रद्वालुओं का रेस्क्यू !
JJN News Adverties

Weather Update: हिमाचल(himachal) और उत्तराखंड(uttarakhand) में बीते तीन दिनों से बारिश का कहर जारी है। बुधवार को रुद्रप्रयाग(rudraprayag) में मध्यमहेश्वर धाम(madhyamaheshwar dham) में दर्शन करने आए 20-25 श्रद्वालु फंस गए। जिसके बाद उनका हेलिकॉप्टर से रेस्क्यू किया गया।

मंदिर के पास कहीं हेलिकॉप्टर उतरने की जगह नहीं थी। स्थानीय महिलाओं ने मिट्टी खोदकर तत्काल हेलीपैड बनाया। तब जाकर फंसे टूरिस्ट को सुरक्षित ले जाया गया।

उधर चमोली(chamoli) जिले में जोशीमठ(joshimath) के पास लैंडस्लाइड में एक घर ढह गया। जिसमें एक व्यक्ति की मौत हो गई। यह घटना मंगलवार देर शाम पीपलकोटी और जोशीमठ के बीच बद्रीनाथ(badrinath) राजमार्ग पर हेलंग गांव में हुई।

चमोली पुलिस के अनुसार, चमोली जिले के पीपलकोटी, गडोरा, नवोदय विद्यालय पीपलकोटी, गुलाबकोटी, पागलनाला और विष्णुप्रयाग(Pipalkoti, Gadora, Navodaya Vidyalaya Pipalkoti, Gulabkoti, Pagalnala and Vishnuprayag) इलाके में हाईवे को नुकसान पहुंचा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties