हल्द्वानी समेत उत्तराखंड की कुछ खास खबरे, पढिए बस इस रिपोर्ट में !!

हल्द्वानी समेत उत्तराखंड की कुछ खास खबरे, पढिए बस इस रिपोर्ट में !!

हल्द्वानी समेत उत्तराखंड की कुछ खास खबरे, पढिए बस इस रिपोर्ट में !!
JJN News Adverties

UTTARAKHAND NEWS; उत्तराखंड के तमाम जिलों में बीते दिन निकाय चुनाव के नतीजे सामने आए | बता दें सुबह आठ बजे से ही सभी आम और खास लोगों की नजरें चुनाव की नतीजों पर थी | बात नैनीताल जिले की करें तो यहाँ हल्द्वानी की मेयर सीट पूरे राज्य में चर्चा का विषय बनी हुई थी | यहाँ भाजपा के गजराज सिंह बिष्ट(Gajraj Singh Bisht)और कांग्रेस प्रत्याशी ललित जोशी(Lalit Joshi) के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली | जैसे -जैसे काउंटिंग आगे बढ़ती गयी वैसे- वैसे नजीता साफ़ होते रहा और देर रात आये नतीजों में भाजपा ने यहाँ जीत दर कर ली |

 

साल 1999 में चमोली में हुई शासकीय अधिवक्ता के हत्या के आरोपी ऋषिकेश के रहने वाले सुरेश शर्मा को एसटीएफ ने झारखंड से गिरफ्तार कर लिया है । बता दें सुरेश शर्मा को गिरफ्तारी के 40 दिन बाद ही जमानत मिल गई थी लेकिन उसे कुछ दिन बाद सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया था तब से शर्मा पुलिस को चकमा देते हुए लगातार फरार रहा और उस पर दो लाख रुपये का इनाम भी रखा गया था |

 

उत्तराखंड के तमाम जिलों में बीते दिन निकाय चुनाव के नतीजे सामने आए | सुबह आठ बजे से ही सभी आम और खास लोगों की नजरें चुनाव की नतीजों पर थी | आपको बता दें भाजपा ने 11 में से 10 नगर निगमो में अपना मेयर बना लिया हैं केवल श्रीनगर गढ़वाल में निर्दलीय प्रत्याशी को जीत मिली है और वो भी भाजपा का बागी ही था | भाजपा के इस शानदार के बाद प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी(Chief Minister Pushkar Singh Dhami) ने निकायो की प्रक्रिया सकुशल सम्पन्न होने पर बधाई दी है |

 

उत्तराखंड में समान नागरिक संहिता(uniform civil code) 27 जनवरी से लागू हो जाएगी । बता दें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी(Prime Minister Narendra Modi) के देहरादून दौरे से ठीक एक दिन पहले राज्ये में यूसीसी कानून लागू हो जाएगा। इसे लेकर मुख्यमंत्री के सचिव शैलेश बगोली ने सभी विभागों को पत्र भेजा है। 27 जनवरी को मुख्यमंत्री पुष्कार सिंह धामी यूसीसी के पोर्टल की लांचिंग करेंगे साथ ही उसी दिन से नए कानून की अधिसूचना जारी हो जाएगी।  

 

निकाय चुनाव(civic elections) में भाजपा प्रत्याशी मीरा सकलानी ने मसूरी में जीत दर्ज कर एक नया इतिहास रच दिया है। बता दें मसूरी में पहली बार कोई महिला नगर पालिका अध्यक्ष चुनी गई हैं। मीरा सकलानी ने निर्दलीय प्रत्याशी उपमा पंवार गुप्ता को 315 मतों हराया। इसके साथ ही मसूरी में दस साल बाद भाजपा की वापसी हुई है। भाजपा प्रत्याशी की जीत की खबर मिलते ही कार्यकर्ता उत्साहित हो गए।

 

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने 76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री आवास में राष्ट्रीय ध्वज फहराया(hoisted the national flag)। बता दे इस मौके पर उन्होंने सभी को संविधान की उद्देशिका की शपथ भी दिलाई।मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में समाज के हर वर्ग के उत्थान के लिए कार्य हो रहे हैं। तो वही  सशक्त, समृद्ध और विकसित भारत के लिए हम सभी को अपने दायित्वों का निर्वहन करना है। 


उत्तराखंड के छह पुलिस अधिकारियों और कर्मचारियों को इस साल राष्ट्रपति पदक(President's Medal) के लिए चुना गया है। जिनमे एक कर्मचारी को विशिष्ट सेवा के आधार पर पदक दिए जाने की घोषणा की गई है। जबकि देहरादून के एसपी सिटी प्रमोद कुमार समेत पांच अधिकारियों और कर्मचारियों को सराहनीय सेवा के आधार पर राष्ट्रपति पदक प्रदान किया जाएगा। बता दे इन सभी को डीजीपी उत्तराखंड दीपम सेठ ने उज्ज्वल भविष्य के लिए लिए शुभकामनाएं दी हैं। डीजीपी ने कहा कि इन सभी कर्मचारियों की इस उपलिब्ध पर उत्तराखंड पुलिस परिवार को गर्व है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties