वैकल्पिक मार्ग बनाने में 400 मीटर का हिस्सा शेष, गरुढ़चट्टी से रामबाड़ा तक किया जाना है तैयार

गरुढ़चट्टी से केदारनाथ धाम के लिए मार्ग वर्ष 2021 में ठीक कर लिया गया था। अब गरुढ़चट्टी से रामबाड़ा तक पांच किमी से अधिक मार्ग को तैयार किया जाना है।

 वैकल्पिक मार्ग बनाने में 400 मीटर का हिस्सा शेष, गरुढ़चट्टी से रामबाड़ा तक किया जाना है तैयार
JJN News Adverties

गरुढ़चट्टी से केदारनाथ धाम (Kedarnath Dham) के लिए मार्ग वर्ष 2021 में ठीक कर लिया गया था। अब गरुढ़चट्टी से रामबाड़ा तक पांच किमी से अधिक मार्ग को तैयार किया जाना है। इस मार्ग को तैयार करने में 400 मीटर का हिस्सा शेष है।

लोक निर्माण विभाग (Public Works Department) केदारनाथ धाम को जाने वाले मार्ग पर यात्रा को और सुगम बनाने की कोशिश जुटा है। पिछले साल आपदा में जहां सड़क पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई थी, वहां पर पुल बनाने का काम चल रहा है। इसके अलावा धाम को जाने वाले वैकल्पिक मार्ग बनाने में 400 मीटर का हिस्सा रह गया है, इसके निर्मित होने के बाद एक और मार्ग का विकल्प रहेगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties