भगवानपुर के चौल्ली शाहाबुद्दीनपुर में स्थित भोले बाबा आर्गेनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड से तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम को लड्डू प्रसादम बनाने के लिए घी की सप्लाई होने की बात सामने
भगवानपुर के चौल्ली शाहाबुद्दीनपुर में स्थित भोले बाबा आर्गेनिक डेयरी मिल्क प्राइवेट लिमिटेड से तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (Tirumala Tirupati Devasthanams) को लड्डू प्रसादम बनाने के लिए घी की सप्लाई होने की बात सामने आने के बाद रविवार को उत्तराखंड का खाद्य सुरक्षा विभाग भी हरकत में आया।
खाद्य सुरक्षा आयुक्त (Food Safety Commissioner) के निर्देश पर अधिकारियों की टीम ने फैक्ट्री में छापा मारा। पता चला कि फैक्ट्री में एक महीने से उत्पादन नहीं हो रहा है। इस दौरान वहां करीब ढाई हजार खाली टिन रखे मिले। घी, दूध के कुछ रेपर और गत्ते के बाक्स मिलने पर उन्हें सील किया गया।रविवार को उत्तराखंड के आयुक्त खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन आर राजेश कुमार और अपर आयुक्त ताजवर सिंह के नेतृत्व में खाद्य सुरक्षा विभाग की टीम छापा मारने पहुंची। मौके पर चौकीदार सहित पांच लोग मिले। पूछताछ करने पर बताया गया कि एक महीने से यहां उत्पादन बंद है। टीम ने जिम्मेदार अधिकारियों से दूरभाष पर बात की लेकिन उनके फोन ही बंद मिले। मैनेजर से संपर्क हुआ तो उसने आने से असमर्थता जाहिर कर दी। हालांकि उसने यह बताया कि उनका घी राजस्थान, गुजरात और दिल्ली आदि को भेजा जाता है।