चारधाम यात्रा पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों में ट्रिप कार्ड को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। यात्रा के प्रारंभिक चरण में ही चार दर्जन से अधिक वाहन ऐसे पकड़े जा चुके हैं |
चारधाम यात्रा (Chardham Yatra) पर जाने वाले व्यावसायिक वाहनों में ट्रिप कार्ड को लेकर नया विवाद खड़ा हो गया है। यात्रा के प्रारंभिक चरण में ही चार दर्जन से अधिक वाहन ऐसे पकड़े जा चुके हैं, जिनमें ट्रिप कार्ड पर बाद की तिथि अंकित है और वह उससे पहले की तिथि में यात्रा पर जा रहे थे। ऐसे समस्त वाहनों को परिवहन विभाग की चेकपोस्टों से लौटाया जा रहा है।
आरटीओ प्रवर्तन डॉक्टर अनीता चमोला (RTO Enforcement Dr. Anita Chamola) ने बताया कि अगर बनाए गए ट्रिप कार्ड (Trip card) की तिथि में कोई बदलाव कराना है तो वह ऑनलाइन कराया जा सकता है। इसके लिए पूर्व में बना ट्रिप कार्ड कैंसिल कराना होगा और नए का आवेदन करना होगा। चारधाम यात्रा या पर्यटन के लिए जाने वाले सभी व्यावसायिक वाहनों के लिए परिवहन विभाग से ग्रीन कार्ड व ट्रिप कार्ड बनवाना अनिवार्य है। ग्रीन कार्ड में वाहन से संबंधित पूरा रिकॉर्ड होता है, जबकि ट्रिप कार्ड में वाहन में सवार चालक का विवरण, यात्रा का विवरण, तिथि, यात्रा में जाने वाले यात्रियों का नाम, पता व मोबाइल नंबर दर्ज होता है।