Latest Uttarakhand News : एयर एंबुलेंस की होने जा रही है शुरुआत

देवभूमि में अब एयर एंबुलेंस कि शुरुआत होने जा रही है बता दे एयर एंबुलेंस सेवा शुरू करने के लिए एम्स ऋषिकेश और पिनाकल कंपनी के बीच MOU किया गया है

Latest Uttarakhand News : एयर एंबुलेंस की होने जा रही है शुरुआत
JJN News Adverties

आपातकालीन (Emergency) और ट्रामा सेवाओं (Trauma Services) के लिए मई में एम्स (AIIMS) से एयर एंबुलेंस (Air Ambulance) सेवा संचालित होगी। बता दे पवन हंस की ओर से मेरठ (Meerut) में एयर एंबुलेंस को तैयार किया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक आपातकालीन और ट्रामा सेवा के लिए गंभीर मरीजों को तत्काल एम्स पहुंचाने के लिए केंद्र और राज्य सरकार के सहयोग से पहली बार एयर एंबुलेंस सेवा शुरू की जाएगी। गुरुवार को एम्स ऋषिकेश (AIIMS Rishikesh) और पिनाकल कंपनी (Pinecal Company) के बीच एयर एंबुलेंस संचालित करने के लिए MOU किया है। इसके बाद पिनाकल कंपनी की ओर से उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण के सीईओ सी. रविशंकर से भी MOU पर हस्ताक्षर (Signature) कराए गए। बता दे एयर एंबुलेंस सेवा के लिए एक महीने में 50 ट्रिप निर्धारित किए गए हैं। आपात और ट्रामा सेवा के लिए किस मरीज को तत्काल एयर एंबुलेंस की जरूरत है। यह एम्स ऋषिकेश के डॉक्टरों की टीम तय करेगी। 

वही, एम्स ऋषिकेश की निदेशक डॉ. मीनू सिंह (Director Dr. Meenu Singh) ने बताया कि एयर एंबुलेंस के लिए पिनाकल कंपनी की ओर से सेवा दी जाएगी जबकि पवन हंस एयर एंबुलेंस के लिए हेलिकॉप्टर (Helicopter) उपलब्ध कराएगा। इसके लिए एम्स प्रशासन पूरी तरह से तैयार है। और मई महीने में एयर एंबुलेंस का संचालन शुरू हो जाएगा।

JJN News Adverties
JJN News Adverties