अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के हरड़ा मौलेखी में विघुत लाइन में कार्य कर रहा नेपाली युवक कार्य के दौरान करंट झुलस गया।
ALMORA NEWS; अल्मोड़ा जिले के विकास खंड सल्ट के हरड़ा मौलेखी में विघुत लाइन में कार्य कर रहा नेपाली युवक कार्य के दौरान करंट झुलस गया। मिली जानकारी के मुताबिक ट्रांसफार्मर से तेज आवाज आने स्थानीय ग्रामीणों में दहशत फैल गई । जिसके बाद स्थानीय ग्रामीणों ने जब घरों से बाहर निकल कर देखा तो पास में लगा ट्रांसफार्मर के ऊपर युवक विधुत लाइन में चिपका हुआ था। जिस संबंध में स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम प्रधान बौड मल्ला सोहन सिंह अपने घर से सेफ्टी बेल्ट की मदद से घायल नेपाली मजदूर को स्थानीय ग्रामीण ट्रांसफार्मर से क़रीब डेढ़ घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद नीचे उतरा गया। स्थानीय ग्रामीणों की मदद से घायल नेपाली मजदूर को 108 एंबुलेंस से प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र भौनखाल में प्राथमिक उपचार के बाद रामनगर रेफर किया गया। इसके साथ ही स्थानीय ग्रामीणों ने बताया कि विघुत विभाग के पास सेफ्टी उपकरण मौजूद नहीं है।ना तो सेफ्टी दस्ताने, जूते, बेल्ट, हैल्मेट नहीं था। कोई भी सेफ्टी ब्यवस्था नहीं है।और यहाँ आये दिन बिघुत समस्या बनी रहती है। विभाग द्वारा विघुत लाइन में कार्य सही ढ़ंग नहीं होता है। विभाग को बार-बार शिकायत की गई । लेकिन उसके बाद अधिकारी कोई सुघ नहीं लेते हैं। तो वही इस संबंध में विधुत विभाग के उपखण्ड अधिकारी तसनीफ अनवर(Sub Divisional Officer of Electricity Department Tasneef Anwar) ने बताया कि घायल मजदूर को इलाज के लिए रामनगर रेफर कर दिया। फिलहाल मजदूर की हालत ठीक है।विघुत विभाग के पास सेफ्टी उपकरण मौजूद रहते हैं। साथ ही उन्होंने बताया कि उपभोक्ताओं की शिकायत आते ही समाधान करने का प्रयास किया जाता है। विधुत लाइन जंगलों से गुजरने के कारण रात के समय बाघ खतरा रहता है।रात आठ बजे के बाद शिकायत आने पर समाधान करना मुश्किल हो जाता है।