पीपलकोटी के समीप भनेरपाणी और पागलनाला में देर रात से अवरुद्ध बदरीनाथ हाईवे सोमवार को सुबह नौ बजे सुचारु हो गया है
पीपलकोटी के समीप भनेरपाणी और पागलनाला में देर रात से अवरुद्ध बदरीनाथ हाईवे (Badrinath Highway) सोमवार को सुबह नौ बजे सुचारु हो गया है। जिलाधिकारी संदीप तिवारी ने बताया कि हाईवे को खोल दिया गया है।
रात से यहां हाईवे पर भारी मात्रा में मलबा आ गया था। जिससे हाईवे के दोनों ओर से यात्रा वाहनों की लंबी लाइन लग गई है एनएचआईडीसीएल (NHIDCL) की ओर से सुबह सात बजे से मलबा हटाने का काम शुरु कर दिया गया था। हर साल बरसात में यहां पहाड़ी से भूस्खलन हो जाता है। पिछले छह माह से एनएचआईडीसीएल की ओर से यहां हाईवे का सुधारीकरण कार्य भी किया जा रहा है।