दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का कहना है कि मार्केट में बाकी दूध की कंपनियो ने दूध के रेट बढ़ा दिए है ऐसे में उन्हे भी मजबूरी में दूध के रेट 2 रूपए बढ़ाने पड़े।
जहा पहले दिल्ली NCR में दूध के दाम बढ़े थे वही अब हल्द्वानी में भी दूध के दामों में बढ़ोतरी की गई है। बता दे कि आँचल दूध (aanchal milk) के दाम में 2 रूपए की बढ़ोतरी हुई है। नैनीताल दुग्ध संघ की तरफ से ये उपभोक्ताओं ( milk consumers) को एक झटका देने के बराबर ही है। अब इसी मामले में दूध संघ के अध्यक्ष मुकेश बोरा का कहना है कि मार्केट में बाकी दूध की कंपनियो ने दूध के रेट बढ़ा दिए है ऐसे में उन्हे भी मजबूरी में दूध के रेट 2 रूपए बढ़ाने पड़े।
उन्होने आगे कहा कि सिर्फ फुल क्रीम और स्टेंडर्ड दूध ( standard milk) में ही 2 रूपए की बढ़ोतरी की गई...आँचल फिल क्रीम दूध अब 58 रूपए से बढ़कर 60 रूपए प्रति लीटर हो गया है। बाकी किसी भी दूध उतपादो में किसी भी तरह कोई बढ़ोतरी नही की गई है। वही उन्होने दूध में रेट बढ़ाने पर उपभोक्ताओ से भी सहयोग बनाने की अपील की है।