ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना पर नौ स्टेशनों के निर्माण को तीन टेंडर निकाले जाएंगे। चार स्टेशनों के लिए जुलाई में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी।
ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल परियोजना (Rishikesh-Karnprayag Rail Project) पर नौ स्टेशनों के निर्माण को तीन टेंडर निकाले जाएंगे। चार स्टेशनों के लिए जुलाई में टेंडर प्रक्रिया शुरू होगी। शेष चार के लिए इसके बाद टेंडर जारी होंगे।
रेल परियोजना के सबसे बड़े स्टेशन कर्णप्रयाग(Karnaprayag) के लिए अलग से टेंडर निकाला जाएगा। यहां सबसे अधिक 26 लाइन डाली जानी हैं।125 किमी लंबी इस परियोजना की 105 किमी लाइन सुरंगों के अंदर से गुजर रही है। सुरंगों का 90 प्रतिशत कार्य पूरा हो चुका है।अब रेल विकास निगम लिमिटेड स्टेशनों (Rail Vikas Nigam Limited Stations) का निर्माण तेजी से करने की तैयारी में है।