उत्तराखंड में दीपावली के बाद शुरू हुई ठण्ड , जानिए किन जिलों में छाएगी धुंध !!

उत्तराखंड में पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिल रही है। पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं बादल मंडरा रहे हैं, जिससे ठंड में इजाफा हो रहा है तो वहीं हल्की हवाएं चलने से सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ने लगी है

उत्तराखंड में दीपावली के बाद शुरू हुई ठण्ड , जानिए किन जिलों में छाएगी धुंध !!
JJN News Adverties

उत्तराखंड (Uttarakhand) में पहाड़ से लेकर मैदान तक धूप खिल रही है। पर्वतीय क्षेत्र में कहीं-कहीं बादल मंडरा रहे हैं, जिससे ठंड में इजाफा हो रहा है तो वहीं हल्की हवाएं चलने से सुबह और शाम के समय ठिठुरन बढ़ने लगी है। 

        मौसम विज्ञान केंद्र (Meteorological Center) की ओर से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज ऊंचाई वाले क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहे सकते हैं, जबकि पिथौरागढ़(Pithoragarh) और बागेश्वर(Bageshwar) जिले में हल्की बारिश होने की संभावना है। वहीं, निचले इलाकों में धुंध छाने और कहीं-कहीं पाला पड़ने की उम्मीद है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार, अगले कुछ दिन पहाड़ों में आंशिक बादल छाए रह सकते हैं। देहरादून समेत अधिकतर मैदानी जिलों में सुबह हल्का कोहरा छा सकता है। कहीं-कहीं पाला पड़ने से तापमान में भी गिरावट आने की संभावना है

JJN News Adverties
JJN News Adverties