आज पिथौरागढ़ अन्तर्गत संचालित कक्षा 01 से 12 तक की सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिन अवकाश घोषित किया गया है
SCHOOL HOLIDAY; मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा जारी पूर्वानुमान के मुताबिक आज बुधवार 7 अगस्त को पहाड़ से लेकर मैदान तक भारी बारिश के आसार हैं। जिसके चलते मौसम विज्ञान की ओर से बागेश्वर जिले में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट(orange alert) जारी किया गया है, जबकि देहरादून, पिथौरागढ़, नैनीताल, उधम सिंह नगर, अल्मोड़ा और चंपावत में भारी बारिश का येलो अलर्ट(yellow alert) जारी किया है।
तो वहीं चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, पौड़ी, हरिद्वार और टिहरी जिले में हल्की से मध्यम बारिश जबकि कुछ इलाकों में वर्षा के तीव्र दौर को लेकर येलो अलर्ट जारी किया गया है। जिसके चलते भारत मौसम विज्ञान विभाग द्वारा जारी चेतावनी के क्रम में आज पिथौरागढ़ अन्तर्गत संचालित कक्षा 01 से 12 तक की सभी शासकीय, अशासकीय, निजी विद्यालयों और सभी आंगनवाड़ी केन्द्रों में छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत एक दिन अवकाश(Holiday) घोषित किया गया है। जिसमे अब मुख्य शिक्षा अधिकारी, पिथौरागढ़ और जिला कार्यक्रम एवं बाल विकास अधिकारी, पिथौरागढ़ सभी शैक्षिक संस्थानों और आगनबाड़ी केन्द्रों में आदेश का अनुपालन कराना सुनिश्चित करेंगे।