हल्द्वानी..नेशनल गेम्स..असम ने जीता मैच तो उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन से दिल

गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम में उत्तराखंड और असम के बीच मेंस फुटबॉल का मैच खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा, लेकिन जीत अंत में असम की हुई।

हल्द्वानी..नेशनल गेम्स..असम ने जीता मैच तो उत्तराखंड ने शानदार प्रदर्शन से दिल
JJN News Adverties

गौलापार स्थित अंतराष्ट्रीय स्टेडियम (International Stadium) में उत्तराखंड और असम के बीच मेंस फुटबॉल का मैच खेला गया। दोनों ही टीमों के बीच मुकाबला बेहद दिलचस्प रहा, लेकिन जीत अंत में असम की हुई।

      असम (Assam) ने ये मैच एक गोल से जीता खचाखच भरे स्टेडियम में हुए इस मैच में असम और उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया। पहले हाफ में असम की टीम ने गोल करके शुरुआती बढ़त बना ली, उत्तराखंड (Uttarakhand) की टीम को कई बार गोल करने की मौके मिले लेकिन किस्मत ने उनका साथ नहीं दिया, अच्छे डिफेंस के दम पर असम की टीम ने उत्तराखंड की टीम को एक गोल से मैच हरा दिया है। इस दौरान असम के खिलाड़ियों ने पत्रकारों से बात करते हुए उत्तराखंड की टीम की तारीफ की और कहा कि उत्तराखंड की टीम ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है। साथ ही उन्होंने फुटबॉल ग्राउंड और खेलों का आयोजन करने वाले मैनेजमेंट और खेल विभाग समेत प्रशासन की जमकर तारीफ की खिलाड़ियों ने कहा यहां की व्यवस्थाओं से वो पूरी तरह संतुष्ट हैं |
 

JJN News Adverties
JJN News Adverties