एसएसपी अजय सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे भगवानदास चौक बालावाला के रहने वाले विवेक अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी थी।
DEHRADUN NEWS; देहरादून के बालावाला क्षेत्र में बांसवाड़ा के जंगल में छह साल की बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार डाला। जिस मामले में एसएसपी अजय सिंह(SSP Ajay Singh) ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार शाम करीब पांच बजे भगवानदास चौक बालावाला(Bhagwandas Chowk Balawala) के रहने वाले विवेक अग्रवाल ने पुलिस को सूचना दी थी। कि बांसवाड़ा के जंगल में छह साल की बच्ची को हाथी ने कुचलकर मार डाला है। जिसके बाद मौके पर पुलिस पहुंची तो वहां पहले से ही वन विभाग की टीम मौजूद थी। बता दे बच्ची की पहचान सोनम निवासी बिहार के रूप में हुई है। जानकारी करने पर पता चला कि ये बच्ची पड़ोस के कुछ बच्चों के साथ बस्ती में खेल रही थी।
जिस बीच बच्चे खेल-खेल में जंगल के भीतर चले गए। वहां सोनम को हाथी(Elephant) ने पकड़ लिया और अपनी सूंड में उठा लिया। ये देखकर बाकी बच्चे वहां से भाग निकले और इसकी जानकारी स्थानीय लोगों को दी। यही नहीं लोगों ने वहां शोर मचाकर हाथी को भगाया और वन विभाग की टीम को मौके पर बुलाया। और वन विभाग ने हाथी को दूर तक खदेड़ दिया। बहरहाल पुलिस ने मौके पर पहुंचकर बच्ची के शव को कब्जे में ले लिया। तो वही इस संबंध में रायपुर रेंज के वन क्षेत्राधिकारी राकेश नेगी ने बताया कि आबादी क्षेत्र के पास जंगल की सीमा पर सोलर फेंसिंग की गई है, लेकिन स्थानीय निवासी फेंसिंग के नीचे से जंगल की ओर चले जाते हैं। जंगल में हाथी समेत अन्य वन्यजीवों की गतिविधि भी अत्यधिक रहती है और मानव संघर्ष का खतरा बना रहता है, जिसके चलते विशेष सतर्कता बरतने की अपील की जाती है।