इंडियन आइडल 12 के विजेता और लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन बीते रात एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वो नोएडा जा रहे थे, तभी गजरौला क्षेत्र में उनकी कार एक खड़े कैंटर में पीछे से जा टकराई
टीवी शो इंडियन आइडल (Indian idol) 12 के विजेता और लोकप्रिय सिंगर पवनदीप राजन (Pawandeep Rajan) बीते रात एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गए। वो उत्तराखंड से नोएडा जा रहे थे, तभी गजरौला क्षेत्र में उनकी कार एक खड़े कैंटर में पीछे से जा टकराई। इस दौरान हादसे में उनके ड्राइवर राहुल सिंह और साथी अजय मेहरा भी घायल हो गए।
जानकारी के मुताबिक हादसा रात करीब ढाई बजे चौपला चौराहा ओवरब्रिज के पास हुआ, जब ड्राइवर को झपकी आ गई और कार अनियंत्रित होकर हाईवे किनारे खड़े कैंटर में जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई और तीनों सवार गंभीर रूप से घायल हो गए। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची और घायलों को तुरंत अस्पताल पहुंचाया। इस दौरान प्राथमिक उपचार के बाद डॉक्टरों ने सभी को मुरादाबाद रेफर किया, लेकिन हालत गंभीर देखते हुए उन्हें डिडौली के एक निजी अस्पताल के आईसीयू में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों के अनुसार पवनदीप की दोनों टांगों में फ्रैक्चर हुआ है और उनके सिर में भी चोट आई है।