उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार प्रदेश में मानसून के 25 जून के आसपास पहुंचने की उम्मीद है
uttarakhand weather update; उत्तराखंड मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह(Bikram Singh, Director of Uttarakhand Meteorological Center) के अनुसार प्रदेश में मानसून के 25 जून के आसपास पहुंचने की उम्मीद है। जो कि सामान्य के करीब ही माना जाएगा। साथ ही उत्तराखंड में इस बार सामान्य से 10 प्रतिशत अधिक वर्षा का अनुमान है।
तो वही मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार एक मार्च से 31 मई तक प्री-मानसून(pre-monsoon) सीजन होता है। ऐसे मे उत्तराखंड के पर्वतीय क्षेत्रों में इन दिनों बौछारों का सिलसिला तेज हो गया है। हालांकि, मैदानी क्षेत्रों में अब भी ज्यादातर क्षेत्र बारिश के लिए तरस रहे हैं।
देहरादून में भी प्री-मानसून शावर शुरू हो चुके हैं। हालांकि, जून मध्य तक बारिश का क्रम धीमा रहने का अनुमान है। इसके साथ ही अब मानसून को लेकर उलटी गिनती भी शुरू हो चुकी है। जिसके चलते देश में मानसून केरल, तेलंगाना और आंध्र प्रदेश से आगे बढ़ रहा है और अगले कुछ दिनों में महाराष्ट्र में दस्तक देगा। बता दे उत्तराखंड में इस बार मानसून के 25 जून के बाद पहुंचने की उम्मीद है। जो कि सामान्य के आसपास ही है।और आमतौर पर भी उत्तराखंड में मानसून 20 से 25 जून के बीच ही दस्तक देता है।
तो वही उत्तराखंड में एक मार्च से 31 मई तक ग्रीष्मकाल में सामान्य से 20 प्रतिशत कम बारिश हुई। इसके बाद एक जून से मानसून सीजन की शुरुआत में भी प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्र सूखे हैं। हालांकि, पर्वतीय क्षेत्रों में प्री-मानसून शावर तेज हो गए हैं। कई क्षेत्रों में गरज-चमक के साथ तीव्र बौछार और तेज हवा चलने का दौर जारी है। जिसके चलते दून में भी कहीं-कहीं बौछारें पड़ने लगी हैं।