रामनगर..सड़क से नीचे गिरा टेंपो ,चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल 

शुक्रवार देर शाम ग्राम बहराकोट ,अमगढी पाटकोट निवासी प्रकाश सुयाल अपने टेंपो से ग्राम पातली निवासी महेश चंद्र सती के साथ रामनगर से अपने घर की ओर जा रहे थे |

रामनगर..सड़क से नीचे गिरा टेंपो ,चालक समेत दो गंभीर रूप से घायल 
JJN News Adverties

शुक्रवार देर शाम ग्राम बहराकोट,अमगढी पाटकोट निवासी प्रकाश सुयाल अपने टेंपो से ग्राम पातली निवासी महेश चंद्र सती के साथ रामनगर (Ramnagar) से अपने घर की ओर जा रहे थे | उसी दौरान भलोन से 3 किलोमीटर आगे टेंपो एक बेंड पर अचानक अनियंत्रित होकर सड़क से करीब 20 मीटर नीचे गिर गया |

टेंपो में सवार दोनों लोगों की चीख पुकार के बाद आसपास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और उन्होंने कड़ी मेहनत के बाद नीचे गिरे दोनों लोग को बाहर निकलकर 108 एम्बुलेंस की मदद से उपचार के लिए रामनगर की सरकारी अस्पताल पहुंचाया | चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद प्रकाश सुयाल की हालत गंभीर होने के चलते उसे हायर सेंटर (Higher Center) रेफर कर दिया जबकि महेश चंद्र सती का उपचार अस्पताल में ही चल रहा है।

JJN News Adverties
JJN News Adverties